Superhit ‘जंजीर’ के बाद, अमिताभ-जया बच्चन संग डायरेक्टर नहीं करना चाहते थे काम, कपल की 1 शर्त से बदल गया प्लान

नई दिल्ली. बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस जोड़ी को सबसे पहले 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में देखा गया था. इसके बाद उसी साल उनकी एक और फिल्म ‘एक नजर’ रिलीज हुई. हलांकि इन फिल्मों से ये जोड़ी इतनी नहीं सुर्खियां बटोरी, जितनी की दोनों ने फिल्म 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ से बटोरी थी. ‘ज़ंजीर’ अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ बना दिया था. वहीं इस फिल्म के रिलीज होते अमिताभ-जया की जोड़ी सुपरहिट जोड़ी कहलाने लगी. बता दें कि इस जोड़ी ने ‘अभिमान’,’शोले’, ‘सिलसिला’, ‘मिली’ और ‘चुपके चपके’ जैसी फिल्में की. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 1975 रिलीज हुई फिल्म ‘चुपके चपके’ को कपल काफी सिफारिश के बाद मिली थी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

चुपके चपके’ फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म उस साल 1975 की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में धर्मेंंद्र, अमिताभ बच्चन , शर्मिला टैगौर और जया बच्चन लीड रोल में थे. इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मजेदार बात ये हैं जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात आती हैं तो आज भी लोग इस फिल्म की चर्चा करते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋषिकेश मुखर्जी को अमिताभ-जया के साथ इस फिल्म को बनाने में बिल्कुल भी मूड नहीं थे. वह इन दोनों की जगह कि किसी और को लेना चाहते थे. हालांकि जब जया-अमिताभ को इस बात की भनक लगी कि ऋषिकेश मुखर्जी एक फिल्म बना रहे हैं और वह सेकेंड लीड के लिए नए अभिनेताओं की तलाश कर रहे हैं, तो दोनों उनके पास भागे-भागे चल आए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

लेकिन पहली नजर में डायरेक्टर ने उनके साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. क्योंकि दोनों बॉलीवुड की सुपरस्टार जोड़ी बन चुके थे. ऐसे में ऋषिकेश मुखर्जी दोनों को किसी सहायक भूमिका के साथ फिल्म करने लिए राजी नहीं थे. आईएमबीडी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इस फिल्म के लिए बहुत चिरौरी की और उन्होंने उन्हें कास्ट करने के लिए मना लिया क्योंकि वे उनके साथ काम करना चाहते थे. कास्ट होने के बाद कपल ने फिल्म के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

error: Content is protected !!