JanjgirChampa Arrest : टोनही कहकर मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार, अकलतरा क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पीपरसत्ती गांव से टोनही प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी सौरभ सिंह बरगाह, शिव सिंह बरगाह, शंकर सिंह बरगाह, त्रिलोक सिंह बरगाह को गिरफ्तार किया है और चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पीड़िता अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी चार लोग आए. इसके बाद चारों ने काला जादू करने की बात कहते हुए पीड़िता को टोनही कहा और मारपीट की. मारपीट से पीड़िता को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 34 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की. जांच के बाद पुलिस ने 4 आरोपी सौरभ सिंह बरगाह, शिव सिंह बरगाह, शंकर सिंह बरगाह, त्रिलोक सिंह बरगाह को गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!