जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के खैरताल गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए मुख्यमार्ग की सड़क की खोदाई कर दी गई है और मरम्मत नहीं होने के कारण से आए दिन दुर्घटना हो रही है. इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात का मौसम होने से गड्ढों में पानी भर गया है. इसका खामियाजा ग्रामीणों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर गड्ढे होने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं.
दरअसल, खैरताल गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार द्वारा मुख्यमार्ग में खुदाई करके पाइप लाइन बिछाया गया है. खोदाई होने के बाद अभी तक मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के द्वारा ने लाल झंडा लगाया गया है. सड़क बदहाल को ठीक करने अफसरों का कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.