JanjgirChampa Problem : खैरताल गांव के मुख्यमार्ग में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने, खोदाई कराने के बाद मरम्मत नहीं होने से लगातार हो रही दुर्घटना

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लॉक के खैरताल गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए मुख्यमार्ग की सड़क की खोदाई कर दी गई है और मरम्मत नहीं होने के कारण से आए दिन दुर्घटना हो रही है. इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. इससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात का मौसम होने से गड्ढों में पानी भर गया है. इसका खामियाजा ग्रामीणों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क पर गड्ढे होने से राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

दरअसल, खैरताल गांव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदार द्वारा मुख्यमार्ग में खुदाई करके पाइप लाइन बिछाया गया है. खोदाई होने के बाद अभी तक मरम्मत कार्य नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के द्वारा ने लाल झंडा लगाया गया है. सड़क बदहाल को ठीक करने अफसरों का कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!