Sakti News : जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डभरा SDM दिव्या अग्रवाल ने निकाली साइकिल रैली, वीवीपीटी का प्रदर्शन कर छात्रों को कराया शपथ

सक्ती. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने सपोस से बगरैल तक साइकिल रैली निकाली और वीवीपीटी का प्रदर्शन कर छात्रों को निर्वाचन जागरूकता को लेकर शपथ दिखाई. साथ ही, लोगों को मतदान करने जागरूक किया गया.



डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए साइकिल रैली निकाली गई और लोगों को मतदान करने जागरूक किया गया. लोगों को बताया गया कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है और सभी को मतदान करने आगे आना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!