छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव बने गिरधारी यादव, शुभचितकों ने जताई खुशी

जांजगीर-चाम्पा. जिले में नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पांच प्रदेश सचिवों में गिरधारी यादव अनुभव और वरिष्ठता के लिहाज से अलग स्थान रखते हैं. वे पूर्व में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रह चुके हैं छात्र राजनीति से चापा कॉलेज के निर्वाचित अध्यक्ष सहित एन एस यू आइ युवा कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी सहित छत्तीसगढ़ शासन के पिछड़ा वर्ग सलाहकार मंडल सदस्य, दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि आदि जैसे पदों पर रहते हुए 33 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सेवा दे रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Raipur : राज्योत्सव से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, पीएम मोदी 1 नवम्बर को आएंगे छत्तीसगढ़... डिटेल में जानिए...

नेतृत्व क्षमता प्रखर व्यक्तव्य गरीब मजदूर किसान दलित शोषित पीडीतो के पक्ष में अनेको आंदोलन धरना प्रदर्शन श्री यादव के नाम है मड़वा पावर प्लांट के प्रारंभ में भू स्थापितों को भाजपा सरकार के समय लड़ाई लड़का नौकरी दिलाने का काम भी गिरधारी यादव के खाते में जाता है राजनीति को सेवा का माध्यम मानने वालेश्री यादव का कहना है राजनीति में राज और नीति दोनों ही जरूरी है किंतु सेवा सरोकार सर्वोपरि है जिसे वे अपनी राजनीति का सशक्त माध्यम मानते हैं*

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

error: Content is protected !!