जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्ष्रेत्र के सिलादेही गांव में ट्रेलर के कुचलने से बाइक सवार मैकेनिक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने 4 घण्टे चक्काजाम किया था और प्रशासन की ओर से 25 हजार की मदद मिलने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान जांजगीर एसडीओपी शैलेन्द्र पांडेय, बम्हनीडीह के नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी के साथ कई थाना के प्रभारी पहुंचे थे और मौके पर पुलिस बल तैनात था.
दरअसल, तालदेवरी गांव का श्याम साहू, बाइक रिपेयरिंग का काम करता है, जो बाइक से सामान खरीदने शिवरीनारायण आया था. वापस लौटते वक्त जब वह सिलादेही गांव पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार मैकेनिक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और परिजन के साथ ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर चक्काजाम कर दिया. इस तरह 4 घण्टे बिर्रा-शिवरीनारायण-हसौद-डभरा मार्ग बाधित रहा. बाद में, प्रशासन से 25 हजार की आर्थिक मदद के बाद मामला शांत हुआ.