JanjgirChampa Arrest : ट्रेलर को रूकवाया और फिर की डीजल की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त

जांजगीर-चांपा. बलौदा पुलिस ने बिहारिन दाई मोड़ के पास ट्रेलर को रूकवाकर डीजल की चोरी करने वाले 2 आरोपी नरेश भारती और संजय कुंभकार को गिरफ्तार किया है. साथ ही, मामले में चोरी गए 175 लीटर डीजल और चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है.



दरअसल, थाना में रिपोर्ट लिखाई गई कि 2 सितंबर को रात्रि में बोलरो वाहन सवार व्यक्ति आए और ट्रेलर वाहन को रूकवाया, फिर डीजल की पाइप को काटकर 175 लीटर डीजल की चोरी की गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया और जांच की. जांच के बाद पुलिस ने 2 आरोपी नरेश भारती और संजय कुंभकार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी नरेश भारती बुढ़गहन गांव का रहने वाला है और संजय कुंभकार सराईताल का रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara RoadBlock FIR : अकलतरा में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की हुई थी मौत, 5 घण्टे तक चला था चक्काजाम, पुलिस ने चक्काजाम करने पर किया जुर्म दर्ज...

error: Content is protected !!