JanjgirChampa Big Update : शराब पीने से दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत का मामला, घटना के बाद सियासत तेज, भाजपा ने परिजन के साथ सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, डॉक्टरों की टीम ने किया शव का पोस्टमार्टम, पुलिस कर रही है संदेहियों से पूछताछ

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के परसाहीबाना गांव में शराब पीने से दो सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद सियासत भी तेज हो गई है और अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है, वहीं अकलतरा में सीएचसी के सामने सड़क पर बैठकर भाजपाईयों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल समेत अधिकारी मौजूद थे और पुलिस बल तैनात था. इस तरह ढाई घण्टे तक हंगामा होते रहा. बाद में, आश्वासन पर मामला शांत हुआ. यहां 2 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. फिलहाल, मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस, हर बिंदु पर जांच कर रही है और कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है. उस महिला से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे शराब खरीदी गई थी.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : विकाखण्ड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजित, युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य हुई शामिल, अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी रहे मौजूद

दरअसल, परसाही गांव में संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सांडे ने शराब पी थी, जिसके बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई और अकलतरा अस्पताल ले जाने पर 2 सगे भाई संजय सांडे और संतकुमार सांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं तीसरे व्यक्ति जितेंद्र सांडे को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि जिले में लगातार ऐसी घटना हो रही है. 15 मई को रोगदा में सेना के जवान समेत 3 की मौत हुई थी, इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में 2 की मौत हुई थी. अब परसाही गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है.

इसे भी पढ़े -  शरीर बार-बार नहीं मिलता इसे प्राप्त करके व्यर्थ मत खोना : स्वामी मधुसूदनाचार्य

घटना के बाद अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है, वहीं भाजपा ने सीएचसी के सामने सड़क पर बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते प्रदर्शन किया. यहां भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी साहू, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य कल्याणी साहू, युवा नेता मनीष सिंगसार्वा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. तेज बारिश के बाद भी भाजपाई, आंदोलन पर डटे रहे. यहां ढाई घण्टे तक मामला गरमाया रहा. बाद में अफसरों के आश्ववासन के बाद मामला शांत हुआ. मामले में अधिकरियों ने शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करने की बात कही है, वहीं घटना को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने हर बिंदु पर जांच करने की बात कही है.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

error: Content is protected !!