सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी सरपंच पति दीवार फांदकर कर नाबालिग बालिका के घर पर घुसा था. नाबालिग बालिका द्वारा शोर मचाने पर आरोपी सरपंच पति भाग गया था.
मालखरौदा टीआई राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि नाबालिग बालिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 30 अगस्त की रात्रि 12 बजे डोंगरीडीह गांव के सरपंच पति पंचूराम बंजारे, दीवार फांदकर घर के अंदर घुसा और नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने लगा. नाबालिग बालिका के द्वारा शोर मचाने पर आरोपी सरपंच पति पंचूराम बंजारे मौके से भाग गया था.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सरपंच पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (क), 457 पाक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत जुर्म दर्ज किया था और अब सरपंच पति पंचूराम बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.