सक्ती. डभरा ब्लॉक के चंद्रपुर पुल के ऊपर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर चंद्रपुर पहुंची. परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चंद्रपुर-सारंगढ़ पुल पर 30 मिनट तक चक्काजाम किया. अधिकारियों की समझाइश और शासन की तरफ से 25 हजार रूपये देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.
चंद्रपुर टीआई भारद्वाज सिंह ने बताता कि चंद्रपुर पुल के ऊपर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गोविंदपुर गांव निवासी गणेश पटेल की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची.
इधर, अक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने 30 मिनट तक चंद्रपुर-सारंगढ़ मुख्य मार्ग पुल पर चक्काजाम किया. अधिकारियों की समझाइश और शासन की तरफ से 25 हजार रूपये देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ है. फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है.