डीएसपी पद पर सुमन जायसवाल चयनित, चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने दी बधाई

जांजगीर-चांपा. बम्हनीडीह की छात्रा सुमन जायसवाल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनका चयन उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है. चाम्पा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिदार ने सुमन को सफलता पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.



चाम्पा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बम्हनीडीह पहुंचकर एसडीओपी यदुमणि सिदार ने पीएससी की सफल प्रतिभागी सुमन को बधाई दी. वे परिजन से भी मिले और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित देने के लिए उनके उदारवादी रुख को मुक्तकंठ से सराहा. चाँपा एसडीओपी ने इस मौके पर इस बात को भी प्रमुखता के साथ कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में बालिकाएं निरंतर बढ़ रही हैं और वह अपनी सफलता से सभी को चमत्कृत करने में लगी हैं, इसलिए सरकार के स्तर पर भी उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

उन्होंने बम्हनीडीह की बेटी की सफलता को लेकर यह भी कहा कि इस तरह के उदाहरण से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी और वह उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास करेंगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

error: Content is protected !!