JanjgirChampa Big Action : वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना-चांदी जब्त, 2 कार में ले जा रहे थे सोना-चांदी, अलग-अलग 2 मार्ग पर हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2 कार से सोना-चांदी को जब्त किया है. सोना-चांदी के वैध दस्तावेज नहीं देने पर पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई की है. दोनों सराफा व्यापारी, चाम्पा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि जब्त सोना-चांदी की कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा है.



दरअसल, चाम्पा पुलिस के द्वारा कोरबा मार्ग पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान चाम्पा के रहने वाले सराफा व्यापारी की कार से लाखों रुपये के सोना-चांदी बरामद किया गया.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

इसी तरह हथनेवरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग में कार से भी लाखों रुपये का सोना-चांदी मिला है. दोनों कार से जब्त सोना-चांदी की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक है. दोनों मामले में वैध दस्तावेज नहीं देने पर धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Baloda News : ब्लॉक स्तरीय किसान मेला में छत्तीसगढ़ की भाजियों का बहेराडीह के किसान ने लगाया स्टॉल, ग्रामीण में क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं 40 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां हुई शामिल

error: Content is protected !!