Sakti Accident : बाइक सवार दो नाबालिग अनियंत्रित होकर गिरे, दोनों को आई है गंभीर चोट, एम्बुलेंस की मदद से ले जाया गया CHC सक्ती, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में किया गया रेफर

सक्ती. सक्ती के कसेरपारा में बाइक सवार दो नाबालिग अनियंत्रित होकर गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोट आई है. जिसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सक्ती ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद एक को रायगढ़ तो दूसरे को बिलासपुर रेफर किया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय रौनन अग्रवाल और 16 वर्षीय भूपेश श्रीवास बाइक में सवार होकर जा रहे थे. तभी कसेरपारा में अनियंत्रित होकर दोनों गिर गए. इसके बाद दोनों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी सक्ती ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रौनक अग्रवाल को रायगढ़ और भूपेश श्रीवास को बिलासपुर रेफर कर दिया है. वही दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : बिर्रा थाना प्रभारी हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, SP ने आदेश जारी किया...

error: Content is protected !!