Janjgir Arrest : ASI से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने पुलिस ड्यूटी में तैनात ASI से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने वाले आरोपी संदीप कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी को जेल भेजा गया है. आरोपी संदीप कश्यप, नैला का रहने वाला है.



दरअसल, संदीप कश्यप नैला के रेलवे स्टेशन के पास आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर रहा था, तभी ASI रामखिलावन साहू वहां पहुंचे और उसे गाली-गलौज करने से मना किया. इससे आरोपी तैश में आ गया और ASI रामखिलावन साहू से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज की.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और आरोपी संदीप कश्यप को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 186, 353 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!