जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के चितरपारा में किसान के रूप में स्थापित गणेश प्रतिमा की खूब चर्चा है, वहीं पंडाल को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत किया गया है. रोज प्रसाद, छ्त्तीसगढ़ी व्यंजन का वितरण किया जाता है. इस खास अंदाज की गणेश प्रतिमा और रिद्धि-सिद्धि के साथ छत्तीसगढ़िया चीजों की सजावट को देखने लोग पहुंच रहे हैं. जांजगीर के चितरपारा में विराजित गणेश प्रतिमा और सजावट, लोगों को आकर्षित कर रही है और यह गणेश पंडाल चर्चा में है.
गणेश प्रतिमा को जहां किसान का रूप देकर खेती की सामग्री हंसिया और धान को हाथ में थमाया गया है. इसी तरह विराजित रिद्धि-सिद्धि को छत्तीसगढ़ी गहनों को पहनाया गया है. साथ ही, पंडाल के आसपास ऐसी चीजों से सजावट की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिख रही है.