JanjgirChampa Judgement : टंगिया से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी आजीवन कारावास, जिला सत्र न्यायालय का फैसला

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला सत्र न्यायालय ने टंगिया से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी आत्माराम विश्वकर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 25 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है.



जिला लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने बताया कि मामला बलौदा थाना क्षेत्र के कोरबी गांव का है, जहां 31 मई 2021 को आरोपी आत्माराम विश्वकर्मा ने पुरानी रंजिश पर शिवकुमार निर्मलकर पर टंगिया से हमला कर दिया था. हमले से शिवकुमार निर्मलकर की बिलासपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर बलौदा पुलिस ने आरोपी आत्माराम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में भेजा था. मामले में जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी आत्माराम विश्वकर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

error: Content is protected !!