Janjgir Big News : 40 से 50 एकड़ सरकारी जमीन की अफरा-तफरी, पटवारी को सस्पेंड किया गया, विभागीय जांच जारी, हो सकती है FIR

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के खोखरा गांव में 40 से 50 एकड़ सरकारी जमीन को दलालों के नाम करने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है और पटवारी लखन लाल कुर्रे को सस्पेंड कर दिया है. मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है. ख़बर है कि जांच के बाद मामले में एफआईआर भी हो सकती है.



दरअसल, खोखरा गांव में जेल के पीछे के क्षेत्र की 40 से 50 एकड़ सरकारी जमीन को दलालों के नाम पर कर दिया गया है. इसमें पटवारी लखन लाल कुर्रे की आईडी से खेल किया गया है. मामले के खुलासे के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया और सरकारी जमीन की अफरा-तफरी करने के मामले में पटवारी लखन लाल कुर्रे को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : NH 49 में मोबाइल झपटमारी करने वाले मुख्य आरोपी युवक और नाबालिग बालक गिरफ्तार, आरोपियों से मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, एक अन्य आरोपी फरार

अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में पटवारी के द्वारा गड़बड़ी करने की बात सामने आई है, जिसके बाद पटवारी लखन लाल कुर्रे को सस्पेंड किया गया है और मामले में जांच जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!