Janjgir Big News : लड़की की वजह से चाकूबाजी, हमलावर युवक के खिलाफ पुलिस में किया FIR दर्ज, गम्भीर रूप से घायल युवक का बिलासपुर में चल रहा इलाज

जांजगीर-चाम्पा. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पिसौद गांव में चाकूबाजी हुई थी. घटना में कुमार केंवट को गंभीर चोट आई है और उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी हमलावर विशाल चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना किसी लड़की की वजह से हुई है. आरोपी ने पहले भी घायल कुमार केंवट को समझाइश दी थी. फिलहाल, अभी आरोपी विशाल चौहान की गिरफ्तारी नहीं हुई है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Protest : NHM कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

दरअसल, 29 सितंबर को गणेश विसर्जन के बाद किसी लड़की को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था और इसके बाद गांव के मोंगरा चौक में विशाल चौहान ने कुमार केंवट के पेट में चाकू घोंप दिया था. घटना में कुमार केंवट को गंभीर चोट आई है और उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल, मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान के खिलाफ FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है. मामले में आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Police Action : अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चलाने वाले डीजे संचालक के पर शिवरीनारायण पुलिस ने की कार्रवाई, डीजे साउंड सिस्टम सहित माजदा वाहन जब्त, कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!