Janjgir Lady Arrest : गांजा की बिक्री करने वाला आरोपी महिला गिरफ्तार, 1200 ग्राम गांजा और नगद 149 रुपये जब्त

जांजगीर-चाम्पा. नैला उपथाना की पुलिस ने गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी सत्यभामा राठौर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 1200 ग्राम गांजा, 1 सौ 49 रुपये को जब्त किया है. आरोपी सत्यभामा राठौर, सरखो गांव की रहने वाली है.



पुलिस को सूचना मिली कि सत्यभामा राठौर, बिक्री के लिए गांजा रखी है. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और पुलिस के हाथ थैला लगा, जिसमें 1200 ग्राम गांजा, 1 सौ 49 रुपये मिला. जांच की प्रक्रिया के बाद पुलिस ने आरोपी सत्यभामा राठौर को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Ganeshotsav : मयूर महल की तर्ज पर आकर्षक सजावट, 20 फीट ऊंचे बाल गणेश की प्रतिमा विराजित, गणेश उत्सव की धूम... Photo

error: Content is protected !!