Pamgarh News : करोड़ों के विकास कार्यों का भुमिपूजन किया इन्दू बंजारे विधायक पामगढ़ ने

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगीडीपा में जोगीडीपा व मुरली के मध्य उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत राशि 1 करोड़ 86 लाख 83 हजार रुपए सी सी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 12 लाख 8 हजार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 6 लाख हाई मास्क लाईट प्रतिस्थापन कार्य लागत राशि 5 लाख का भूमिपुजन किया गया. ग्रामवासियों के द्वारा पामगढ़ विधायक का सिक्को से तौल कर सम्मान किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया, नाबालिग लड़की की कराई जा रही थी शादी...

इस अवसर पर पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध जिलाध्यक्ष बसपा डॉ. रोहित डहरिया, बीव्हीपी संयोजक कमला खूटे विधानसभा प्रभारी लक्ष्मी महेश,विधानसभा अध्यक्ष शत्रुहन नेताम,महेश्वर लहरे सरपंच प्रतिनिधि जोगीडीपा राकेश खूटे पुर्व सरपंच लगरा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामवासी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!