क्वारेंटीन सेंटर से भागा युवक, पुलिस ने पकड़कर फिर किया क्वारेंटाइन, युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज, क्वारेन्टीन अवधि पूरी करने के बाद होगी गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. क्वारेंटाइन सेंटर के भवन की छत से रात में फरार हुए युवक को पुलिस ने पकड़कर फिर क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया है. युवक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव का मामला है.
एसआई पीएस सेन ने बताया कि मुड़पार के सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि क्वारेंटाइन सेंटर से युवक राकेश केंवट भाग गया है, जो रोगदा गांव का रहने वाला है. इस सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो वह ध
धाराशिव गांव में मिला. इससे पहले वह अपने गांव भी पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे गांव से जाने के लिए कहा. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह धाराशिव गांव में है, उसके बाद उसे पकड़कर फिर क्वारेंटाइन सेंटर लाया गया. युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 3 के जुर्म दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि क्वारेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : गौ मांस की बिक्री करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार, आरोपियों से 3 किलो गौ मांस, काटने का औजार जब्त, दोनों आरोपी पिता-पुत्र भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!