JanjgirChampa Husband Arrest : पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, बिलासपुर में इलाज के दौरान महिला की हुई थी मौत

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति हलधर नवरंग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति हलधर के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है.



दरअसल, मुलमुला की रहने वाली महिला कविता नवरंग ने जहर का सेवन कर ली थी, जो इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर आगे की जांच की जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मुलमुला निवासी उसके पति हलधर नवरंग के द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करता था. इससे परेशान होकर महिला ने जहर का सेवन कर लिया.

पुलिस ने मुलमुला से आरोपी पति हलधर नवरंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!