JanjgirChampa Arrest : मोबाइल और नगदी रकम की लूट करने वाले नाबालिग बालक और एक युवक गिरफ्तार, नाबालिग बालक भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने मोबाइल एवं नगदी रकम की लूट करने वाले नाबालिग बालक और एक युवक को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया, वहीं आरोपी युवक बोबली उर्फ संदीप भारते को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. लूट के बाद आरोपी ने मोबाइल को खेत तरफ नाला में फेंक दिया था.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

दरअसल, तेंदुवा गांव के गिरधारी कश्यप ने बताया कि वह अमोरा से पचेड़ा बारात में गया हुआ था. वहां से रात में वह अपने घर तेंदुआ आ रहा था, उसी समय तेंदुआ नहर के पहुंचा था कि बाइक को खड़ी करके दरवाजा खोल रहा था. अज्ञात दो युवक आये और गाली-गलौज कर 5 सौ रुपये, मोबाइल को लूट कर भाग गए. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

मामले में नवागढ़ पुलिस ने लूट करने वाले नाबालिग बालक और युवक बोबली उर्फ संदीप भारते को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!