JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



दरअसल, बम्हनीडीह पुलिस के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संपत सिंह और मना राम सिंह, महुआ शराब की अवैध बिक्री करने के लिए रखा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी संपत सिंह, मनाराम सिंह के कब्जे से 24 लीटर महुआ शराब बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपी संपत सिंह और मना राम सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों आरोपी धनुहार पारा निवासी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी संपत सिंह, मनाराम सिंह को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!