6 एयरबैग वाली टाटा की इस SUV का बढ़ा वेटिंग पीरियड, डिजाइन और फीचर्स ग्राहकों को खूब आ रहा पसंद

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर को देश में नेक्सन एसयूवी का नया वेरिएंट को लॉन्च किया है। आपको बता दें, आधिकारिक लॉन्च के एक महीने के अंदर ही इस 5 सीटर कार की ब्रिकी में काफी उछाल नजर आया है। इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बढ़ती डिमांड के कारण इस कार का वेटिंग पीरियड काफी अधिक हो गया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको लंबे समय तक का इंतजार करना होगा। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।



6 से 8 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

अभी के समय में अगर आप इस कार को बुक करते हैं तो लगभग 6 से 8 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन वेटिंग पीरियड कलर, डीलरशिप और कार के वेरिएंट पर निर्भर करता है। ये वेटिंग पीरियड अलग -अलग भी हो सकता है।

Tata Nexon facelift इंजन पावरट्रेन
अपडेट नेक्सन में दो पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये 118bhp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT या 7-स्पीड DCT के साथ आती है। दूसरी ओर,ऑयल बर्नर 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एमटी यूनिट के माध्यम से व्हील को पावर भेजती है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

Tata Nexon facelift फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स,इमरजेंसी, ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट मिलता है।

error: Content is protected !!