जांजगीर-चाम्पा. चलती ट्रेन से युवक गिर गया है और घटना में युवक मौत की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना अकलतरा रेलवे स्टेशन की है. मृतक युवक का नाम राजू फुगरे था और वह रायपुर के गांधीनगर रहने वाला था.
जीआरपी के प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री की ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जांच में पता चला कि वह रायपुर से राउलकेला जाने के लिए निकल था.
इसी दौरान वह अकलतरा रेलवे स्टेशन में ट्रेन से नीचे गिर गया है. उसकी पॉकिट से ट्रेन की टिकट मिली है, जिससे यह खुलासा हुआ है कि वह रायपुर से राउलकेला जा रहा था. मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसके परिजन को शव सौंप दिया गया है.