JanjgirChampa Big News : भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भीम आर्मी के 2 सौ कार्यकर्ता समेत साढ़े 3 सौ लोग भाजपा में शामिल हुए, सम्मेलन में ये प्रमुख नेता रहे मौजूद… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में बिहार के सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा प्रत्याशी नारायण चन्देल, सांसद गुहाराम अजगल्ले मौजूद थे. यहां हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे और इस तरह भाजपा ने सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर भीम आर्मी के 2 सौ कार्यकर्ता, महिलाएं समेत साढ़े 3 सौ लोगों ने भाजपा प्रवेश किया, जिन्हें वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया.



इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

मीडिया से बात करते हुए बिहार के सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल एवं महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि छ्ग की जनता, कांग्रेस सरकार से त्रस्त है. लोग यहां भ्रष्टाचार से परेशान हैं, इसलिए इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी. भाजपा के कार्तकर्ताओं में काफी उत्साह है और पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी को जिताने में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!