जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा थाना क्षेत्र के कोसमन्दा गांव से बड़ा मामला सामने आया है. मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा युवक OHE तार चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम रुकेश्वर कश्यप है और वह 18 वर्ष का था. मामले में चाम्पा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम कराकर परिजन को शव सौंप दिया है.
चाम्पा थाना के एएसआई बीएस लकड़ा ने बताया कि कोसमन्दा गांव में मालगाड़ी रुकी हुई थी, तभी गांव का युवक रुकेश्वर कश्यप ट्रेन के ऊपरी हिस्से में चढ़ा था और इसी दौरान वह OHE तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद तत्काल उसे चाम्पा अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
फिलहाल, मालगाड़ी के ऊपर युवक क्यों चढ़ा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजन को शव सौंप दिया है. घटना के बाद परिजन सदमें में हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.