जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के बाजारपारा गांव में चन्द्रा क्लिनिक की महिला कर्मचारी कन्या चौहान की संदिग्ध मौत के मामले में जांच करने FSL की टीम पहुंची, वहीं चाम्पा SDOP भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस द्वारा क्लिनिक संचालक और मृतक महिला के परिजन से पूछताछ कर रही है.