CG Road Accident: NH-30 पर ट्रक-बोलेरो के बीच भिड़ंत, चुनाव कराकर लौट रहे तीन शिक्षक की मौत से कोहराम

नेशनल हाइवे 30 पर बहिगांव (Bahigaon) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस दुर्घटना में निर्वाचन कार्य से घर लौट रहे दो शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक शिक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिसकी केशकाल अस्पताल (Keshkal Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई.



जानकारी के अनुसार बेड़मा निवासी शिक्षक शिव नेताम, अंचलापारा धनोरा निवासी संतराम नेताम और हरेंद्र उईके यह तीनों कोण्डागांव से निर्वाचन कार्य करा कर बोलेरो से केशकाल की ओर घर वापस लोट रहे थे. इसी दौरान बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर बहिगांव के पास उनकी बोलेरो गाड़ी संख्या सीजी 27 एम 1911 और ट्रक, सीजी 21 जे 0524 की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई और हरेंद्र उईके गम्भीर रूप से घायल हो गए, जो इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए. मृतक शिव नेताम वाहन में ही फंसा था.

पुलिस ने राहत और बचाव के काम को दिया अंजाम
घटना की खबर लगते ही केशकाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शिक्षक को केशकाल अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए केशकाल चीरघर भिजवा कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

इस दुःखद दीर्घटना को लेकर संयुक्त शिक्षक संघ प्रान्तीय अध्यक्ष केदार जैन ने मृतकों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि और घायलों को पूर्ण उपचार की मांग की है.

error: Content is protected !!