Bank Holiday in December : दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम निपटाने से पहले देख ले लिस्ट

नई दिल्ली. फेस्‍ट‍िव सीजन के साथ ही नवंबर का महीना भी पूरा होने वाला है। बैंक की स्‍ट्राइक और छुट्टियों के कारण इस महीने में कई द‍िन बैंकों ब्रांच बंद रहेंगी। अगर आपका अगले महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप इसके ल‍िए अभी से प्‍लान‍िंग कर लीज‍िए। छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट देखकर अभी से की गई प्‍लानिंग से आप क‍िसी भी प्रकार की परेशानी से बच पाएंगे। छुट्ट‍ियों के अलावा बैंक यूनियनों ने दिसंबर में 6 दिन की हड़ताल का आह्वान क‍िया है। इसके अलावा द‍िसंबर में बैंकों की शन‍िवार रव‍िवार के अवकाश के साथ छह 18 द‍िन की छुट्ट‍ियां हैं।



अलग-अलग राज्‍यों के ह‍िसाब से छुट्ट‍ियां

हालांक‍ि आपको यह ध्‍यान रखना होगा क‍ि बैंकों की ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और क्षेत्रों के ह‍िसाब से अलग-अलग हैं। आपको बैंक की ब्रांच से क‍िसी भी प्रकार का काम है तो आपको इसे न‍िपटाने के ल‍िए पहले से प्‍लान‍िंग करनी होगी, वरना आपको नुकसान हो सकता है। इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपको छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी हो। छुट्ट‍ियों के दौरान आप नेट बैंक‍िंग के जर‍िये अपना काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

दिसंबर 2023 की बैंकों की छुट्ट‍ियां

1 दिसंबर 2023- राज्य उद्घाटन दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में बैंकों का अवकाश रहेगा।
3 दिसंबर 2023- महीने के पहले रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्‍ट‍िवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
9 दिसंबर 2023- महीने का दूसरा शनिवार और बैंकों का अवकाश रहेगा।
10 दिसंबर 2023- रविवार के कारण दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर 2023- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
14 दिसंबर 2023- लोसूंग/नामसूंग के चलते सिक्किम में बैंकों का अवकाश रहेगा।
17 दिसंबर 2023- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर 2023- मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।
19 दिसंबर 2023- मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा।
23 दिसंबर 2023 : महीने का चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर 2023 : रविवार के कारण देशभर में बैंकों की छुट्टी।
25 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के कारण देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा।
26 दिसंबर 2023 : क्रिसमस सेलेब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
27 दिसंबर 2023 : क्रिसमस के चलते नागलैंड में बैंकों का अवकाश।
30 दिसंबर 2023 : यू किआंग नांगबाह के मद्देनजर मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे।
31 दिसंबर 2023 : रविवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!