कोरोना अलर्ट : विदेश यात्रा से राज्य में लौटे नागरिक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे, राज्य सरकार की कड़ी चेतावनी

जांजगीर-चांपा. राज्य सरकार ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विदेश यात्रा करके लौटे यात्री अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे । इस मामले में किसी किस्म की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी और रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
राज्य सरकार ने कहा कि अनेकों बार आग्रह करने के बावजूद कुछ नागरिक अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपा रहे है और पूरे प्रदेश की जनता को संकट में डालने का काम कर रहे है । अपनी इस लापरवाही से वे खुद की जान तो संकट में डालेंगे ही साथ ही अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी मुश्किल में डाल देंगे ।
राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य की जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी मिलती है कि उनके आस-पड़ोस में कोई विदेश यात्रा से लौटा है तो वो उसकी जानकारी तत्काल टोल फ्री नम्बर 104 पर देने का कष्ट करें।



Leave a Reply

error: Content is protected !!