जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर तहसील क्षेत्र के दर्राभाठा, खम्हरिया, सलनी, मलनी, कचंदा की बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस सड़क की हालत बहुत ही खराब हो चुकी है. खम्हरिया में 6 डोलोमाईट खदान संचालित है, जिससे शासन को लाखों रुपये की रायल्टी से फायदा होता है. इसके बावजूद शासन द्वारा सड़क के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बजट में 5 साल पहले शामिल किया गया था, लेकिन सड़क निर्माण का अता-पता नहीं है.
खदान मालिकों के द्वारा रात-दिन भारी गाड़ियों को चलाया जा रहा है. मालिकों के द्वारा भारी वाहन को सड़क पर चलाया जा रहा है, जिसके कारण सड़क की हालत खराब हो चुका है, जिसके कारण दो पहिया, चार पहिया वाहनों को चलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा ने कहा कि बजट में शामिल होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. यह धरना जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा के संयोजकत्व में आयोजित हुआ. धरना के बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/J2c6rD3U42E” title=”इसे भी देखिए…”]