रायपुर. छग से कोरोना को लेकर फिर राहत की बड़ी खबर है. एम्स रायपुर से 6 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह अब 10 मरीज बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. ये सभी पॉजिटिव कटघोरा के हैं.
आपको बता दें, छग में कुल 33 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें 23 ठीक हो गए हैं. कटघोरा से ही 24 मरीज मिले हैं. इसमें 14 ठीक हो गए हैं. अब 10 मरीज का इलाज जारी है. उम्मीद जताई गई है कि ये मरीज भी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. एम्स से डिस्चार्ज हुए मरीजों को 27 दिनों तक होम क्वारेंटाईन में रहना होगा.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/LmOpGOo4ZfA”]