किसानों की हितैषी छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का जिले में सकारात्मक क्रियान्वयन, जिले के 79 हजार 642 किसानों का 304.25 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ

जांजगीर चांपा. राज्य सरकार किसानों की समृद्धि व उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। युवा वर्ग को आधुनिक खेती किसानी के प्रति आकर्षित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। जिले में कलेक्टर जेपी पाठक के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन किया जा रहा है। कृषि देश की आर्थिक विकास का मुख्य आधार है। इसको बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत वर्ष अल्पकालीन कृषि ऋण माफ कर उन्हें कर्ज के अभिशाप से मुक्त किया गया।वहीं इस वर्ष 61 हजार 561 किसानों को कृषि कार्य के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान किया है। सहकारी विभाग के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना से जिले के 79 हजार 642 किसानों के 304करोंड 25 लाख रूपये का कर्ज माफ कर दिया गया है। सरकार की इस योजना से किसानों में बहुत उत्साह देखा गया। वहीं इस वर्ष 61 हजार 561 किसानों को 204.5 करोड़ रूपये का ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर दिया गया है। जिससे किसानों को अधिक ब्याज पर साहूकारी ऋण नहीं लेना पड़ा। खरीफ विपणन वर्ष में 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से एक लाख 69 हजार 46 पंजीकृत किसानों से 78,66,791.78 क्विंटल धान की खरीदी की गयी है।



error: Content is protected !!