हत्या की संगीन वारदात, एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग, दो चचेरे भाई में बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या, छोटा भाई गंभीर

जांजगीर-चाम्पा. खरौद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग है. शिवरीनारायण पुलिस ने 3 आरोपियों पति-पत्नी और उसके बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं 2 नाबालिग आरोपियों को सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है.
दरअसल, जमीन विवाद में 16 मई को दो चचेरे भाई पर चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद बड़े भाई साजन यादव की मौत हो गई, वहीं छोटे भाई स्वप्निल यादव को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है. इस मामले में घायल लड़के ने बयान दिया है, जिसमें उसने 5 लोगों का नाम लिया है, जिसके बाद पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है.[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/aFOGGt0IUlg”]
 
 



error: Content is protected !!