जांजगीर-चाम्पा. जहर सेवन से मां और 4 साल के बेटे की मौत हो गई है. मामला अकलतरा क्षेत्र के सराईपाली गांव का है.
टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि सराईपाली गांव में नानबाई नेताम ने अपने 4 साल बेटे यशु के साथ जहर सेवन कर लिया. दोनों का अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गई, गंभीर हालत में 4 साल के बच्चे को जिला अस्पताल जांजगीर में मौत हो गई. मामले में जांच की जा रही है.