महासमुंद जिले की बड़ी खबर : ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे 8 क्विंटल 10 किलो गांजा जब्त, गांजा की कीमत एक करोड बैंसठ लाख रुपये, पढ़िए खबर…

महासमुन्द. जिले की कोमाखान पुलिस ने सब्जी के कैरेट में गांजा छिपाकर ले जाए जा रहे एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक में 8 क्विंटल से अधिक गांजा रखा गया था, जिसकी कीमत 1.62 करोड़ रुपये है.
गांजा तस्करी करते पकड़े गए आरोपी खालिद (उम्र 20 वर्ष ) एवं साकिर हुसैन (उम्र 32 वर्ष) राजस्थान के रहने वाले हैं.
आरोपियों से 810 किलो गांजा, ट्रक, एक मोबाइल, 3 हजार 3 सौ रुपये नगद भी जब्त किया गया है.
कोमाखान पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 20 (ख) नारकोटिकस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa : बम्हनीडीह अस्पताल परिसर में भरा पानी, पानी निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं, बारिश होते ही भर जाता है पानी

error: Content is protected !!