कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में आज मिले 2017 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में आज 15 मरीज की हुई मौत, जांजगीर-चाम्पा जिले में मिले 110 मरीज

रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2017 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर-चांपा से 110, रायगढ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूजरपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया व बीजापुर से 36-36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम व नारायणपुर से 15-15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोण्डागांव 09-09, जशपुर से 07, बेमेतरा से 03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 02, अन्य राज्य से 06 मरीज शामिल है.
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन – 



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!