डायल 112 में महिला का प्रसव, महिला ने बच्ची को जन्म दिया, दोनों स्वस्थ, जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुआ प्रसव

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के किरारी गांव की महिला का डायल 112 में प्रसव हो गया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया. दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. जिले में पहले भी ऐसे वाकये सामने आ चुके हैं, जब डायल 112 में महिलाओं का प्रसव हुआ है. इस तरह सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी डायल 112, लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित हो रही है. साथ ही, डायल 112 की सेवा से कल्याणकारी पुलिस की संकल्पना भी साकार हो रही है.
दरअसल, किरारी गांव की ईश्वरी सिदार पति राजकुमार सिदार को प्रसव पीड़ा हुई तो डायल 112 को बुलाया गया. यहां से महिला को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से महिला को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया. यहां डायल 112 की टीम ने उच्च अधिकारियों को महिला की स्थिति के बारे में बताया और फिर महिला को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में तिलई गांव के पास महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया.
इसके बाद महिला और नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ है. डायल 112 की इस कोशिश की लोगों ने भी तारीफ की है. इस दौरान एचसीएम 312 लखेश्वर, चालक मानसिंह भेड़पाल की तैनाती रही.



error: Content is protected !!