गेट्स को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने मस्क, 2020 में नेटवर्थ 100 डॉलर अरब बढ़ी

ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार को नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर होने से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए.
इस साल 49-वर्षीय मस्क की नेटवर्थ 100.3 अरब डॉलर बढ़ी है, वहीं 2006 से अपनी फाउंडेशन को 27 अरब डॉलर दान कर चुके गेट्स की नेटवर्थ 127.7 अरब डॉलर है.
टेस्ला के शेयरों में मस्क की नेटवर्थ में है 70% हिस्सेदारी.



error: Content is protected !!