जांजगीर-चापा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश जगदंबा राव ने कहा कि संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य की स्थापना और सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदाताओं की सजगता और जागरूकता आवश्यक है। वे आज जांजगीर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को मुख्य अतिथि की आंसदी से संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि भारत 26 जनवरी 1950 को गणराज्य बना उसके 1 दिन पहले 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया। उन्होंने नए मतदाताओं को बधाई दी और उनका आह्वान करते हुए कहा कि भविष्य मेंआप ही लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे और सशक्त लोकशाही के निर्माण में महत्व महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मतदान एक यज्ञ में आहूति के समान है। इस यज्ञ में हर मतदाता अपना मतदान अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि हमें देश काल परिस्थिति के अनुरूप योग्यतम व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मताधिकार हमें संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण अधिकार है यह अधिकार लोकतंत्र और मजबूत बनाने का एक भरोसा है। इस भरोसे पर सभी मतदाता खरे उतरें तभी मजबूत जनतंत्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि वे मतदान के प्रति स्वयं जागरूक बने और अन्य मतदाताओं को भी जागरूक बनाएं।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार ने मतदाता सूची, पुनरीक्षण, नाम जोड़ने, मतदाता जागरूकता आदि चुनाव संबंधी बेहतर कार्य के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत में हर 18 वर्ष के नागरिकों को संविधान से मताधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने विभिन्न उदाहरण, दृष्टांत प्रस्तुत करते हुए बताया कि मतदान क्यों आवश्यक है और हमारा क्या महात्व है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता जाति, धर्म संप्रदाय वर्ग, वंश, भाषा, संस्कृति से परे निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करें ताकि हमारा लोकतंत्र सुदृड़ बन सके।
समारोह को श्रीमती उदय लक्ष्मी परमार और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार मौर्या ने भी संबोधित किया और चुनावों में निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का आह्वान किया। श्री मौर्या ने चुनाव में प्रलोभन, पैसे देकर मत लेने पर सजा संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इसके पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन भूतड़ा ने मतदाताओं को जागरूक करने लघु फिल्म प्रदर्शन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार नए मतदाताओं को एपिक कार्ड जारी किया गया है।
नए मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरीत –
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के करकमलों द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए गए। जिन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किया गया उनमें – कुमारी प्राची साहू, भूपेंद्र शेखर गढ़ेवाल, ज्योति कुमारी, श्रुति पटेल, आनंद रंजन वर्मा, तुलसी थवाईत, आशुतोष शर्मा, कोसी कुमारी देवांगन, नवीन कुमार देवांगन, कुमारी सांची, सौरभ साहू और मनीष शामिल है।
बीएलओ नोडल अधिकारी पुरस्कृत एवं सम्मानित –
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के करकमलों से मतदाता जागरूकता कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और नोडल अधिकारी को पांच 5000 रूपये का धानाादेश और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। इनमें – अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 150 गटोला के सहायक शिक्षक अरविंद यादव, जांजगीर चांपा के मतदान केंद्र 73 खोखसा के बीएलओ एवं सहायक शिक्षक परमेश्वर यादव, सक्ती के मतदान केंद्र 175 जेठा के बीएलओ देवानंद राठौर, चंद्रपुर के मतदान केंद्र 55 नवापारा के मंगलू राम खुटें, जैजैपुर के मतदान केंद्र 89 आमगांव के मनोज कुमार मनोहर और विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 40 चोरभट्टी के बीएलओ शिक्षक श्रीमती गायत्री त्रिवेदी और नोडल अधिकारी एवं प्राध्यापक स्नेहा थवाईत शामिल हैं।
समारोह में मतदाताओं को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने लोकतांत्रिक कार्य मर्यादाओं को बनाए रखने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भित होकर बिना किसी पर्वाग्रह, प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई गई। एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, प्रशासनिक विभागीय ,अधिकारी निर्वाचन अधीक्षक श्री साहू, प्राचार्य श्री शुक्ला, प्राध्यापकगण, नए मतदाता, छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।