प्रभारी सचिव ने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम की गुणवत्ता परीक्षण के लिए जब दीवार पर हथौड़ी चलवाया !

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने आज जिला पंचायत कार्यालय परिसर के पास बन रहे निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी और कांट्रेक्टर को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने और समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. श्री देवागंन गुणवत्ता परीक्षण के लिए दिवाल पर हथौड़ी चलवाया और कांक्रिट कार्य पर नियमित पानी डालने के संबंध में सुझाव दिए।
पीडब्ल्यूडी के ईई ने बताया कि 500 सीटर ऑडिटोरियम का निर्माण 5 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.



error: Content is protected !!