भूपेश सरकार ग्राम विकास के लिए संकल्पित : इंजी. रवि पांडेय, मुक्तिधाम का किया गया भूमिपूजन

जांजगीर-चाम्पा. ग्राम विकास भूपेश सरकार का संकल्प है, कोरोना काल में भी अपनी प्राथमिकता के अनुरूप विकास कार्यो को क्रियान्वयन कर मूर्त रूप प्रदान कर रही है. उक्त बातें ग्राम भड़ेसर में डीएमएफ फण्ड से निर्मित होने वाले मुक्तिधाम के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही. उन्होंने आगे कहा कि भपेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है और वह हमारी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर शत्रुहनदास महंत ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नवागढ़, चिन्ताराम राठौर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण, वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश पाण्डेय, बबला गोस्वामी, लखेश्वर पाण्डेय, मंगलू प्रधान, महात्मा शर्मा, श्रीमती रामकुमारी यादव ग्राम सरपंच, उपसरपंच प्रीति यादव, उमाकांत राठौर सरपंच धनेली, सुरेन्द्र यादव, धनपति करियारे, शंकर यादव, मोनू बरेठ, धनबाई, श्यामाबाई, उर्मिला बाई, अन्नपूर्णा बाई, धनकुमारी, उमाबाई यादव, रवि यादव, मुकेश यादव संजय साहू, सुन्दर केंवट, बाबूलाल सूर्यवंशी, अनिल तिवारी, कृष्णकुमार यादव, गोविन्द केंवट, बली बरेठ, हेतराम यादव, राकेश राठौर, सचिव इंम्तियाज खान, पवन कश्यप, राकेश कहरा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।



error: Content is protected !!