कलेक्टर ने अमीता को शुभकामना देते हुए प्रदान किया चेक, अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए अमीता का चयन, प्रशिक्षण के लिए मिली सहायता

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशंवत कुमार ने अफ्रिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलीमंजारो के पर्वतारोहण के लिए चयनित चांपा निवासी कुमारी अमिता श्रीवास को शुभकामनाए देते हुए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। कलेक्टर ने अमिता से चर्चा करतें हुए उनके साहसिक कार्य की तारीफ की और निरंतर मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के चीफ इंजीनियर एचएन कोसरिया उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही प्रशिक्षण के लिए सीएसआर मद से अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा, छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कम्पनी द्वारा कुल 27 लाख 70 हजार 795 रूपये प्रदान किया गया है।



error: Content is protected !!