चावल विक्रय के लिए निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 14 विभिन्न जिलों के संग्रहण केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 का चांवल भंडारित है। विभिन्न 14 जिलों में प्रदाय केंद्रों में भंडारित मात्रा में से छह लाख मैट्रिक टन चावल का विक्रय किया जाना है।
जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन ने बताया कि जिले में 70 हजार मैट्रिक टन चावल का विक्रय किया जाना है। जिसके लिए चांवल व्यापार से संबंधित व्यापारियों के द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। निविदा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन ई- टेण्डरिंग करना होगा। जिसके लिए ऑनलाइन निविदा वेबसाइट ईजीआरओसी डॉट सीजी स्टेट जीओव्ही डाॅट इन से टेंडर जमा कर सकतें है।
निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जांजगीर स्थित जिला कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड से संपर्क किया जा सकता है।



error: Content is protected !!