नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को सम्बोधित किया और बड़ी बात कही कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प होना चाहिए. पीएम ने राज्यों से अपील की कि माइक्रो कन्टेनमेन्ट बनाकर कोरोना को कंट्रोल करें.
पीएम ने यह भी कहा कि पिछले साल पहली बार देश में कोरोना का संक्रमण फैला तो देश में कोरोना से लड़ने कुछ नहीं था, लेकिन आज कोरोना से लड़ने के लिये देश सक्षम है. आज देश में 2 वैक्सीन है. वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ी है, जिसके बाद अब 1 मई से 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि जो गाईडलाइन है, उसका स्वस्फूर्त पालन करें. मोहल्लों में छोटी कमेटी बनाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करें. जैसे, स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी रही और छोटे बच्चों ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग किया, वैसे ही कोरोना से लड़ाई में सबकी सामूहिक भागीदारी जरूरी है, इसलिए सभी कोरोना से बचाव के लिए खुद ही नियमों का पालन करें, फिर लॉकडाउन की कहीं नौबत ही नहीं आएगी और कोई भी प्रभावित नहीं होगा.
साथ ही, अर्थव्यवस्था भी नहीं बिगड़ेगी, लोगों का रोजगार भी नहीं छिनेगा. उन्होंने देश के सभी लोगों से सामूहिक जिम्मेदारी से कोरोना से लड़ने की अपील की.