बिलासपुर. बहन के साथ जा रही युवती गैंगरेप का शिकार हो गई. घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद 7 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों में 2 नाबालिग है. आरोपियों के खिलाफ थाने में 376 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के बिल्हा थाना क्षेत्र की है. 15 जुलाई की दोपहर पीड़िता अपनी बहन के साथ अपने गांव से मंगला गांव जा रही थी. इस दौरान पुसनहा नरवा के पास खड़े सात लड़कों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान पीड़िता युवती जब विरोध की तो आरोपी उसे जबरदस्ती खींचते हुए अपने साथ झाड़ी में ले गए. यहां पर सभी आरोपियों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. घटना के बाद सभी आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर मौके से भाग गए थे.
इस घटना के बाद पीड़िता युवती जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और इस पूरी घटना की जानकारी अपने परिजन को दी, जिसके बाद पीडिता अपने परिजन के साथ रात में बिल्हा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने रात में ही सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों में पुनीत निषाद 27 वर्ष बेलटुकरी थाना बिल्हा, देवकुमार निषाद 24 वर्ष बेलटुकरी बिल्हा, पवन कुमार खुसरो 22 वर्ष बेलटुकरी बिल्हा, सुखनदन निषाद 33 वर्ष रहेराटोर पचपेड़ी सहित दो नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ थाने में कार्रवाई की जा रही है.