जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल की अनुशंसा व सतत प्रयास से जिले के अग्रणी शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर के नवीन भवन निर्माण हेतु शासन द्वारा 05 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत किया गया है, जिसकी पहली किस्त की राशि 01 करोड़ रुपये शासन द्वारा प्रदान कर दिया गया है।
विगत अनेक वर्षों से क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल द्वारा सतत रूप से उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा सचिव तथा मुख्यमंत्री जी से मिलकर जांजगीर जिले के अग्रणी महाविद्यालय होने के बावजूद यहां का भवन बहुत पुराना, जर्जर एवम जीर्ण-शीर्ण हो गया था इस पर विधायक चंदेल ने अनेक बार मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा सचिव से प्रत्यक्ष मिलकर व ज्ञापन देकर तथा विधानसभा में प्रश्न व विभिन्न माध्यमों से सदन में इस विषय को उठाकर नवीन भवन निर्माण हेतु इस विषय को सदन में रखा। विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री ने इस पर आश्वासन दिया भी दिया था।
टीसीएल कॉलेज के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति आज ही शासन द्वारा परिपत्र जारी कर 01 करोड़ की पहली किस्त की राशि जारी किया गया है। जिसकी सूचना टीसीएल कॉलेज व विधायक नारायण चंदेल को प्राप्त हुआ है। इसी तरह शासकीय एम.एम.आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा में अधीक्षिका आवास निर्माण हेतु 15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
जांजगीर टीसीएल कॉलेज के नवीन भवन निर्माण किए जाने की मांग पूरे अंचल के छात्र -छात्राओं की बहुत पुरानी मांग थी। इस बीच छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक नारायण चंदेल के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें भेंट कर नवीन भवन निर्माण किए जाने की मांग किया था, जिस पर विधायक नारायण चंदेल ने उन्हें आश्वासन दिया था। टीसीएल कॉलेज के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं व नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक चंदेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।