रेप के आरोपी CAF जवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

जशपुर. रेप के मामले में सीएएफ आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है. मामला जशपुर का है. युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवती की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना आस्ता में आरोपी सीएएफ आरक्षक विकास एक्का उम्र 28 साल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 16/2020 धारा 376 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक आस्ता थाना क्षेत्र की 29 वर्षीय युवती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27.09.2018 से 11.07.2019 तक आरोपी विकास एक्का द्वारा शादी करने का झांसा देकर प्रार्थिया का दैहिक शोषण किया। रिपोर्ट पर थाना आस्ता में अपराध क्रमांक 16/2020 धारा 376 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई. थाना आस्ता पुलिस द्वारा विवेचना दौरान आसूचना तंत्र को मजबूत कर फरार आरोपी की पता-तलाश की जा रही थी.
मुखबिर सूचना पर दिनांक 14.07.2021 को प्रकरण के फरार आरोपी सीएएफ आरक्षक विकास एक्का पिता अंतोनिश एक्का जाति उरांव उम्र 28 साल, निवासी बिरहीपानी थाना फरसाबहार को ग्राम परसदा जिला महासमुंद (छ.ग.) में दबिश देकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : भारत में प्राकृतिक खेती का मॉडल बना किसान स्कूल, शासकीय पूमावि अमरताल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

error: Content is protected !!